Gallery

Wednesday, August 12, 2009

Rtn. Kalyan Banerjee - Nominee for RI President 2011-12



रोटरियन कल्याण बनर्जी को रोटरी इंटरनेशनल द्वारा अध्यक्ष मनोनीत किया जाना न सिर्फ भारतीय रोटेरियन बल्कि वैश्विक रोटरी परिवार के लिए प्रसन्नता का समाचार है. ये निर्णय न सिर्फ भारतीय रोटरी जगत में नयी उमंग और उत्साह भरेगा, बल्कि विश्व को एक कुशल नेतृत्व और सहृदय रोटेरियन से परिचित कराएगा. आप - हम सभी रोटेरियन कल्याण बनर्जी से परिचित हैं, उनका संक्षिप्त परिचय जो कि रोटरी कि वेब साईट से लिया गया है, आपकी सेवा में प्रस्तुत है..

कल्याण दा "यूनाइटेड फौस्फोरस लिमिटेड" के निदेशक हैं, ये उद्दोग भारत का सबसे बड़ा एग्रो केमिकल का निर्माता है, साथ ही आप "यूनाइटेड फौस्फोरस, बांग्लादेश लिमिटेड"के संचालक भी हैं. कल्याण दा " Indian Institute of Chemical Engineers और the American Chemical सोसाइटी" के सदस्य हैं, आप "Vapi Industries असोसिएशन" के पूर्व अध्यक्ष एवं "Gujarat chapter of the Confederation of Indian Industry" के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं. आपने खड़गपुर IIT से सन 1964 में केमिकल इंजिनियर कि डिग्री प्राप्त की है.
कल्याण दा ने इस से पहले रोटरी डाइरेक्टर, फाउंडेशन ट्रस्टी, कमिटी व टास्क फोर्स चेयरमैन, RI ग्रुप डिस्कशन लीडर, president's representative और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के पदों को सुशोभित किया है. आपने और भी कई अन्य महत्वपूर्ण रोटरी और समाज की जिम्मेदारिओं को निभाया है.
कल्याण बनर्जी के अनुसार वो रोटरी को विश्व की सबसे अधिक विख्यात सेवा संस्था से विश्व की सबसे महत्वपूर्ण सेवा संस्था(NGO) बनते देखना चाहते हैं. कल्याण दा के अनुसार " रोटरी में एक सरकार जितनी द्रिड़ इच्छा शक्ति और एक माता-पिता जैसी भावुकता है.
कल्याण ड के परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती बिनोता हैं, जो कि इनर व्हील कि सदस्या हैं. आपके दो बच्चे और ४ पोते-पोतियाँ हैं.